Sunday, 30 August 2020
August 30, 2020
PARAM KUMAR
GREAT PERSONELITIES OF INDIA HISTORY
4 comments
Wednesday, 5 August 2020
August 05, 2020
PARAM KUMAR
GREAT PERSONELITIES OF INDIA HISTORY
5 comments
जय
महाकाल,
नमस्कार
दोस्तों आप सब का मेरे इस ब्लॉग में पुनः स्वागत है|
दोस्तों
आज हमारी चर्चा का विषय भारत के उस राजवंश के ऊपर है, जिसके पराक्रम, शौर्य और
दानवीरता की गाथा पुरे विश्व में प्रचलित है| आज हम उस वंश के बारे में बात करने वाले
हैं, जिसमें हुए एक वीर पुरुष के नाम पर हमारी धरती का नाम पृथ्वी पड़ा| आज हम उस
वंश के बारे में चर्चा करने वाले हैं जिसमे, हुए एक राजा की वजह से लायी हुई नदी
में स्नान करके आज की इस दुनिया में हम हर तरीके के पाप से मुक्त हो जाते हैं|
दोस्तों आज हम उस वंश के बारे में जानेंगे जिसने कहा था “रघुकुल रीती सदा चली आई
प्राण जाई पर वचन न जाई”| दोस्तों अब आप समझ ही गये होंगे मैं बात कर रहा हूँ महान
सुर्यवंश की जिसमे भगवान विष्णु ने मानव अवतार में श्री राम के रूप में जन्म लिया
था और बताया था कि अगर एक मानव चाहे तो क्या कुछ नही कर सकता है| उन्होंने बताया
अगर मानव को कुछ हासिल करना है तो उसे अपने घर से बहर निकलना होगा| क्योंकि अगर
श्री राम वनवास ना जाते तो वो केवल श्री राम रहते वो वनवास गये इसलिए मर्यादा
पुरुषोत्तम श्री राम कहलाये| वो वन गये तो बन गये | उन्होंने
बतया की हर नकारात्मक विषय में सकारात्मक देखो| जब महाराज दशरथ उन्हें आदेश देते
हैं वन जाने का तब वो अपनी माता से कहते हैं “माँ पिताजी ने मुझे जंगलों का राजा
बनाया है”| वो हमे बताने आये थे जो अपनों से दूर जायेगा वो पूरे संसार का हो जायेगा
और पुरे संसार में उसका भी परिवार आयेगा तो वो अपने परिवार से कभी भी दूर होगा ही
नहीं|
दोस्तों
आज हमारी चर्चा का विषय श्री राम के ऊपर नहीं बल्कि श्री राम के वंश में उनसे
पूर्व जन्मे बाकि महान राजाओं के ऊपर है| इनमे कुछ तो एसे वीर थे जिनके सामान आज
तक कोई न हुआ| अगर इनके समय के भारत का मानचित्र देखा जाये तो पूरे विश्व पे केवल
भारत का ही राज है| आईये तो जानते हैं
भारत के उन महान शासकों के बारे में जिनके नाम पर हमारी पृथ्वी का नाम है|
दोस्तों जब आपने मेरे आज के इस ब्लॉग का विवरण पड़ा होगा तो
आपको लगा होगा कि अरे मैं यह क्या बात कर रहा हूं पृथ्वी का तो जन्म जन्मांतर युग युगांतर
से पृथ्वी ही नाम रहा| तो दोस्तों आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि पृथ्वी का नाम पहले से पृथ्वी नहीं
था| पृथ्वी के पुराने नामों में से कुछ नाम मैदरी और मृतिका भी
हैं| दोस्तों किस प्रकार से पृथ्वी का नाम पृथ्वी पड़ा और उसके
पीछे की वजह क्या थी यह सब हम अपने आज के इस ब्लॉग में जानेंगे दोस्तों इस विषय के
ऊपर चर्चा करने के पूर्व मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि किस प्रकार पृथ्वी का पुराना
नाम मैदरी पड़ा| दोस्तों बचपन में आप सब ने अपने दादा दादी नाना
नानी से मधु और कैटभ नामक दो राक्षसों की कहानी सुनी होगी| ये
दो राक्षस अहंकार में मदहोश होके भगवान विष्णु के पास पहुंचे और कहा कि “तुम हमसे वरदान मांगो” श्री जगन्नाथ भगवान विष्णु ने
इन दोनों से इनकी मृत्यु का उपाय वरदान के रूप में मांगा| मधु
और कैटभ ने कहा चाहे राक्षस हो या भगवान या फिर दानव अगर किसी व्यक्ति का कहां हुआ
वाक्य अधूरा रह जाए तो उस व्यक्ति का जीवन व्यर्थ होता है | तब
मधु और कैटभ ने अपनी मृत्यु का मार्ग स्वयं ही भगवान विष्णु को बता दिया| उस मार्ग के अनुसार मधु और कैटभ ना ही धरती पर मर सकते थे, ना ही आसमान, ना ही जल में डूब सकते थे, ना ही धरा में समा सकते थे | तब भगवान विष्णु ने अपनी
जांघ को पूरे जगत में फैला दिया और कैटभ का सर अपने सुदर्शन चक्र से अलग कर दिया,
जब वह मधु को मार रहे थे तो उन्होंने अपनी गदा का प्रयोग किया जिससे
मधु के शरीर का मैदा जिसे अंग्रेजी में फैट भी बोला जाता है, पूरे भूमंडल में फैल गया जिसकी वजह से पूरे भूमंडल का नाम मैदरी पड़ गया|
तो दोस्तों यह थी कहानी पृथ्वी के नाम मैदरी होने की| (पृथ्वी का नाम मृतिका कैसे पड़ा इसका विवरण हमे अभी
प्राप्त न हो सका)
आइए अब
हम जानते हैं किस प्रकार पृथ्वी का नाम पृथ्वी पड़ा| दोस्तों
भगवान श्री राम के वंश में अनेक अनेकों प्रतापी और महान योद्धा हुए| उसमें से एक थे महाराज पृथु | ऋषि मारीची के द्वारा स्थापित
इक्ष्वाकु वंश के छठवें राजा दोस्तों आपको यह जानके बड़ी हैरानी होगी कि महाराज पृथु
का जन्म केवल उनकी पिता की दाई भुजा से हुआ था इनकी कोई भी माता नहीं थी| इनके पिता अनेनस ने भगवान ब्रम्हा का आह्वान कर अपने दाई भुजा से पृथु की उत्तपति
की|
विष्णु पुराण के अनुसार महाराज पृथु भगवान विष्णु के अंश थे| दोस्तों मैं यहां पर
आपको यह बताना चाहूंगा
कि अवतार और अंश में बहुत छोटा सा एक अंतर होता है| जब हम कहते
हैं कि श्री राम भगवान विष्णु के अवतार थे तो उसका मतलब यह है कि मनुष्य रूप में भगवान
जन्मे थे और जब हम कहते हैं महाराज पृथु में भगवान विष्णु का अंश था, तो उसका मतलब है भगवान विष्णु की कलाओं का कुछ अंश महाराज पृथु में जन्म से
था| भगवान विष्णु ने महाराज पृथु के रूप में इस संसार में इसलिए
जन्म लिया था क्योंकि वह इस पूरी पृथ्वी की मानव जाति को एक साथ लाकर एक बेहतर जीवन
सबको प्रदान करना चाहते थे| इसके लिए महाराज पृथु ने बहुत से
युद्ध भी किए और उन्होंने यह पृथ्वी भी जीत ली| दोस्तों आपको
यहां पर थोड़ी शंका हो सकती है कि मैं बार-बार पृथ्वी नाम क्यों
ले रहा हूं क्योंकि अभी तक महाराज पृथु के नाम पर पृथ्वी का नाम नहीं पड़ा था|
दोस्तों उसकी तथा कुछ इस प्रकार से है पौराणिक काल में ध्रुवा नाम का
एक अत्याचारी राजा था जिसने अपने पूरे राज्य में पूजा पाठ करने से मना कर दिया था|
इससे क्रुद्ध होकर धरती मां ने गाय का रूप लिया और भाग गई| जिससे पूरे संसार में अकाल पड़ गया| कहीं पर भी वर्षा
नहीं होती थी| कहीं पर भी खेती नहीं होती थी, कहीं पर भी एक परिंदा नहीं बच रहा था| जीवन मानो समाप्त
होने की कगार पर पहुंच गया था| सारे ऋषियों ने मिलकर महाराज पृथु
से विनती की कि है महाराज पृथु आप अत्याचारी और दुष्ट राजा ध्रुवा का अंत करें और माता
धरती को पुनः लाएं| तब महाराज पृथु ने ध्रुवा से लड़ाई की और
उसे युद्ध में पराजित कर वह माता धरती की खोज में निकल गए| वह
जब अरावली वनों के जंगलों में पहुंचे तब उन्हें वहाँ पर एक अलग सी आभा वाली एक गाय दिखी| महाराज पृथु समझ गए कि यह और नहीं बल्कि माता धरती हैं| उन्होंने माता धरती का बहुत दूर तक
पीछा किया पर माँ धरती ना रुकी| तब मजबूरन
महाराज पृथु तो माता धरती के सामने आना पड़ा और वहां माता धरती
से टकराकर घायल होते हुए| अपनी घायल अवस्था में उन्होंने माता
धरती को रोका और माता धरती का जो कि अभी गाय के स्वरूप में थी उनका दूध पिया|
इससे प्रसन्न होकर माँ धरती पुनः अपने असली स्थान में स्थापित हो गयीं,
क्योंकि इस धरती को उसका रक्षक मिला| एक रक्षक
भी ऐसा, जिसने पुनः पूरे संसार को एक नया जीवन दिया| इस प्रकार धरती का नाम महाराज पृथु के नाम पर पृथ्वी पड़ गया| तो दोस्तों यह थी महाराज पृथु की कथा जिन्होंने ना केवल मानव जीवन को बचाया
था बल्कि आज हमारी पूरी पृथ्वी का नाम उनके नाम पर है| पर मुझे
बड़ा दुख है कि हमें भगवान श्री राम के बारे में तो पढ़ाया जाता है| पर इनके उज्जवल पूर्वजों के बारे में हमें नहीं पढ़ाया जाता |अगर हम किसी बालक से पूछे की महाराज श्री राम के पिता का क्या नाम था तो वह
दशरथ बता सकता है पर अगर हम यह पूछे कि भगवान श्री राम के दादा का क्या नाम था?
तो वह नहीं बता सकता वह यह नहीं बता सकता कि लव कुश के बच्चों का क्या
नाम था? इसलिए अगर भारत को एक आत्मनिर्भर देश बनना है तो उसे
जरूरी है कि भारत की युवा पीढ़ी भारत के लोगों
को उसकी संस्कृति को जाने|
इस आशा के साथ की आप मेरा यह सन्देश जन-जन तक पहुँचायेगे में
आप सब से विदा लेता हूँ| आब आप सब से अगले ब्लॉग में मुलाकात
होगी|
||जय महाकाल||
||जय भारत||
Earning Website Link-
https://www.ysense.com/?rb=101658828 (Link will not open by clicking first time. For first time by clicking you all redirected to a ad you have to come back and click on the link once again, now earning website will be open where by completing surveys you can earn money in dollars) |
05\08\2020
परम कुमार
कृष्णा पब्लिक स्कूल
रायपुर (छ.ग.)
कक्षा-11
ऊपर दिया गया चित्र इस लिंक से लिया गया है-
https://www.google.com/url?sa=i&url=http%3A%2F%2Fevents.iskcon.org%2Fevent%2Fmayapur-institute-iskcon-leadership-course-march-2016%2F&psig=AOvVaw2VQ9iDXBJhbERp7Le8T9W8&ust=1596724791853000&source=images&cd=vfe&ved=0CAIQjRxqFwoTCJCbotilhOsCFQAAAAAdAAAAABAJ
Friday, 31 July 2020
July 31, 2020
PARAM KUMAR
OTHER
No comments
To Register for the webinar
click on the link below 👇
https://forms.gle/578v5HJ8ewhyUXxE8
Registration is free.
Chief Guest:
Mr. Dheerendra Sharma (State
Coordinator, IPE Global)
Special Guest:
Swami Akhandanand
(Founder Akhand Mahayog
&Mahamantri Sant Samiti)
Guest of Honour
Mr. H. K. Ray
( CEO-HCFWW/HRAMAS-Havem
India,Former Vice-president Reliance Industries Ltd. & Form Director in
Ministry of Commerce and Industries)
Key Speaker:
Mr. Dharmendra
Sharma(Certified Master Coach & Founder Elevating Mindz).
E certificate will be
provided to all the participants.
Thanks and regards,
Organizing Committee
Contact no. +917999846814,
+919425503822
1. MR. Dheerendra Sharma
2.
PROFESSIONAL
QUALIFICATIONS:
·
Post Graduate Diploma
Archaeology (Govt. Of India) Archaeological Survey of India / Institute of
Archaeology, New Delhi in 1998.
·
Post Graduate Diploma
in Museology (Barkatulla University, Bhopal) in 1996
3.
TRAININGS /
WORKSHOP ATTENDED:
·
Step up management Training in Dehradun 06-09
Nov.2014
·
Project management training in Delhi 22th -26th
September 2013.
·
In-service teachers
training module writing workshop in SSA, Dehradun, June 2014.
·
SMC training module
& Hand book development workshop in SSA, Dehradun, June 2014.
·
South Asia Professional
Development Workshop in Nepal. 21th -25th May ,2012
·
Research tool
development on Teachers adoption and research study workshop in Delhi. o1st to
04th August 2012
·
Foundational course on
language and literacy training in Delhi. 9th to 15th
September-2012
·
Research tool
development on Literacy Facilitators (LF) research study workshop in Delhi. 26th
to 29th December-2012.
·
In-service Teacher
Training Language Module & Reading material Development workshop in DIET
Roorkee. 13-22 May 2013.
·
GSD Training for RWI
Team at Delhi, June 2013 & May 2014.
·
Museuology Training in
National Museum New Delhi in 1996
·
Sarva Shiksha Abhiyan
(Lok Ekatrinkaran, Lok Shikshan, Lok Sanskar) - Nagpur, Workshop- 14-18 March
05.
·
Convergence Program-
Literacy, Room to Read- 2013 & 14.
·
Innovation in education
and good practices, Raipur- National workshop, 23-24 April 2017.
4.
MEMBERSHIP
OF PROFESSIONAL BODIES:
·
Life Member in
Archaeological Society of India
& Rock Art Society of India.
5.
MEDALS AND
ACCOLADES
·
Best Educational CDs in
2003 & Champion of Champion in NDC Sabalgarh in 1992
·
Excellence award by RtR
2013 for Proactive efforts in designing and rolling out the Convergence Pilot
Program.
6.
SCHOLARSHIPS:
·
2 Year Scholarship by
Govt. of India (Archaeological Survey of India) 1996-98
7.
PUBLICATIONS
/ PAPERS PRESENTED:
·
Mansar Excavation
Report Vol.1 &2, Twelve Research Papers,
Three Documentary Published By BSNSSAK, Nagpur, & MP Bhoj Open
University Bhopal, 1998-2002.
·
Thirteen Books for children, Five teachers training module, Three MMRL CDs
& Head Start Programme Documentation Published by SSA Govt .of M.P /
RSK, Bhopal), 2002-2005.
·
Twenty-one Workbooks for G1 to G5 (Hindi, Mathematics, EVS & Projects) Published
by Naandi foundation,05-09
·
Four books for computer based Functional Literacy classes and one training
modules development for DVET (ARK), Delhi, 2009-12.
·
One
Non-Formal Education module & Tool kit published by Salaam Balak Trust,
New Delhi,2010-11
·
Two in Service Teacher Training Module in
early literacy published by SSA, Uttarakhand,2012-13 & 2014-15
·
Reading Writing Instruction
Program (Teachers hand Books, Work Books, Teacher Adoption Research,
Literacy Facilitator (LF study) & Community adoption study) Material
published by Room to Read India Trust, Delhi.
·
One in Service Teacher
Training Module on Language & Reading material Published by DIET Roorkee,
2013-14.
·
School Management Committee
training modules & SMC Hand book
for participant published by SSA, Uttarakhand, 2014-15
Swami Akhandanand Ji was born in 1967 in Baghpat district of
Uttar Pradesh in a Brahmin agricultural family. He is the youngest son of Shree
Tilakram and Shreemati Sheela Devi. He had inculcated a devotion and love
towards since childhood. At the age of seven, he spent some time with Swami
Dandi Ji Maharaj as a follower. He was
initiated by Jagatguru Swami Nischalanand Saraswati Ji Maharaj in 1994. Swami
Ji worked with Jagatguru Shankracharya Ji for 10 years and blessed by his grace
he moved further in the holy path of divine knowledge. He visited Jagannath
Puri, Vrindavan, Mathura,Kurukshetra,Allahabad, Kumbh Mela Haridwar. Going forward, he met several different and
accomplished saints of India like Shankaracharya Ji of Shardapeeth and
Shringeri Peeth, Jagadguru Ramnaresha Acharya Ji, Vishnu Swarup Ji Maharaj,
Vasudevanand Ji, Khichdi Wale Maharaj, Swami Ram Kinkar Ji Mharaj, Morari Bapu,
Ramesh bhai Ojha, Krupala Ji Maharaj which enhanced his feeling of
disattachment for the worldly pleasures towards and love towards God and he
delved deeper into the path leading towards renunciation. and He met Swami
Ramsukhdas Ji Maharaj.
He stayed at Shukratal,
Haridwar,Naimi Sharanya, Badrinath, Gangotri, Yamnotri. Swami Ji has done a
Diploma in Naturopathy and Yoga from Morarji Desai Institute of Yoga and Health
in Rajghat, Delhi. In 1992, he met Swami
Ram Swaroop Ji Maharaj who was a recluse living alone in a forest. Swami Ji was
initiated into the holy and most sacred power of Kundalini Yoga by Mahaguru
Swami Ramswaroop Ji Maharaj. Swami Ramswaroop Ji Maharaj initiated him by
Shaktipath (initiation through energy transfer by a Guru.) Akhandanand Ji went
into a trance for three days and became conscious after three days. Swami Akhnadanand Ji practiced severe Tapa for
many years in order to awaken this supreme power which lies in a dormant state
in everyone of us.
Thereafter, he went into deep meditation and became enlightened. Swami Ji has been getting guidance from Mahaavtar Baba Ji for some time in 2001. He was associated with Yogada Satsang Society. He also visited Mahavatar Baba’s cave. On 4th October, 2009, Param Pujya Guudev Swami Ram Swaroop Ji Maharaj took Samadhi. The path of Kundalini Jagaran is guided by Guru Gorakshanath Ji Baba, one of the most famous Nath Siddhas of India who revived and developed the path of Kundalini. Swami Akhandanand Ji has been getting instructions from Baba Gorakshanath Ji to open this path to the general public for their benefit,social welfare and happiness. This is a rare path of Yoga which is not known to many people.
Swami Akhandanand Ji is a rare
saint with authentic knowledge of the path of Kundalini awakening. He has the
capacity to initiate people into Kundalini Yoga by Shaktipaat. He also has the
power to control the energy in a disciple. He has the experience of awakening
of all the Chakras and has written 12 books on Yoga, during deep state of
meditativeness which reflects his wisdom of that sacred kundalini power.
A few books written by him are as
under:
1) Shaktipaat Rahasya
2) Chakra Rahasya
3) Naad Rahasya
4)
Aadhar Sadhana
5) Yoga Rahasya
6) Prana Rahasya
Swami Ji has dedicated his life
for the welfare of the society and wants to impart true yogic knowledge to
deserving candidates. He helps people in distress and wants to impart the
knowledge and experience of the true goal of life and death that he has
realized through his Sadhana.
Working in this direction, Swami
Ji has founded an organization called ‘Akhand Mahayog’. Its mission is to lead
people towards the divinity of Kundalini and work for the welfare and happiness
of the masses.
As per him, Kundalini Yoga is only for those who have worked hard in their previous lives and their good deeds have accumulated to a point where mother (Maa Bhagwati, the source of Kundalini Shakti) want to reward them by putting them on path of salvation. In this path, the Guru initiated a disciple by transferring his energy to the disciple. In the disciple, the energy is lying dormant in the base Chakra (Mooladhara Chakra) in the form of Kundalini. The path to salvation of a human being is raising this energy from Molladhara Chakra to Sahasradhara Chakra. The purpose of all types of Yoga in the world is to awaken the Kundalini Shakti, lying dormant at the Mooladhara Chakra (base chakra). There are 7 Chakras in all.
Kundalini awakening is the fastest path of Yoga to achieve this journey of raising energy from Mooladhara to Sahsradhara Chakra. Swami Ji has been working on this for last 30 years.

Add caption |